दुनिया में कुल कितने आतंकी संगठन हैं

दुनिया में कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं,और उनकी संख्या बताना मुश्किल है

ISIS एक खतरनाक संगठन है इसका नेता अबु बक्र अलबगदादी था

अलकायदा आतंकी संगठन की स्थापना साल 1989 में ओसामा बिन लादेन ने की थी

उसने 9/11 का हमला किया था अमेरिका ने मई 2012 में लादेन को मार दिया था

तालिबान संगठन इसे मुल्ला मोहम्मद उमर ने स्थापित किया

बोको हराम नाइजीरिया का आतंकी संगठन है

यह 250 छात्राओं के अगवा करने के बाद सुर्खियों में आया था

हमास, जिसका मतलब हरकत उल मुकवामा अल इस्लामिया है

यह फिलिस्तीन का आतंकवादी संगठन है