बनिया में कितनी उप-जाति होती हैं

हिंदू धर्म में सामाजिक व्यवस्था को चार वर्णों में बांटा गया है

उसमें से एक वर्णं वैश्य या बनिया है

बनिया जाति में कुल 56 उपजातियां बताई जाती हैं

जिसमें से 6 उपजातियां प्रमुख हैं

जिनके प्रमुख उपजातियां अग्रवाल ,गुप्ता , खंडेलवाल ,माहेश्वरी है

लाला ,सेठ और साहूकार शामिल हैं

धार्मिक रूप से वे आम तौर पर जैन या हिंदू होते है

16वीं शताब्दी से वल्लभाचार्य के पुष्टिमार्ग के अनुयायी माने जाते है

औपचारिक शुद्धता का पालन करने में वे सख्त होते है