भारत के संविधान में कुल कितने पन्ने हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

संविधान के लागू होने के साथ, भारत एक प्रभुत्व संपन्न गणराज्य बन गया

Image Source: pti

डॉ. भीम राव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक माना जाता है,वह ड्राफ्टिंग सभा के अध्यक्ष भी थे

Image Source: pti

संविधान, नागरिकों के मूल कर्तव्यों और अधिकारों को निर्धारित करता है

Image Source: pti

इसे 26 जनवरी 1949 को अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था

Image Source: @assamdowntownuniversity

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भारतीय संविधान में कुल कितने पन्ने हैं

Image Source: pti

भारतीय संविधान की मूल कॉपी 251 पन्ने का है

Image Source: @assamdowntownuniversity

जब संविधान की रचना हुई थी तब इसमें 395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियां थीं

Image Source: @assamdowntownuniversity

समय के साथ इसको समझने में आसान बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव भी किए गए थे

Image Source: @assamdowntownuniversity

वर्तमान में भारतीय संविधान में 448 अनुच्छेद, 25 भाग और 12 अनुसूचियां हैं

Image Source: @assamdowntownuniversity