मुगल बादशाह जहांगीर के कितने करीबियों की कब्र पाकिस्तान में हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVEAI

अलग अलग मुगल बादशाहों ने भारत पर लंबे समय तक शासन किया

Image Source: ABPLIVEAI

चलिए, आपको बताते हैं कि मुगल बादशाह जहांगीर के कितने करीबियों की कब्र पाकिस्तान में हैं

Image Source: ABPLIVEAI

मुगल बादशाह जहांगीर की कब्र खुद पाकिस्तान में है उनकी पत्नी नूरजहां ने उनके लिए भव्य मकबरा बनवाया था

Image Source: ABPLIVEAI

कश्मीर से लाहौर जाते समय 8 अक्टूबर सन 1627 को जहांगीर का निधन हो गया था

Image Source: ABPLIVEAI

पहले उनके शरीर को रावी नदी के किनारे दफनाया गया था बाद में लाहौर में उनके लिए मकबरा बनाया गया

Image Source: ABPLIVEAI

कई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि जहांगीर के साथ असफ खान का मकबरा भी पाकिस्तान में है

Image Source: ABPLIVEAI

असफ खान मुगल बादशाह जहांगीर की पत्नी नूरजहां का भाई था उनका मकबरा जहांगीर के मकबरे के पश्चिम में स्थित है

Image Source: ABPLIVEAI

इसके अलावा जहांगीर की मौत के बाद उनकी पत्नी नूरजहां ने भी खुद को सत्ता से अलग कर लिया था

Image Source: ABPLIVEAI

नूरजहां की मौत के बाद उनको जहांगीर के मकबरे के परिसर में ही दफनाया गया था

Image Source: ABPLIVEAI