अमेरिका के पास कुल कितने फाइटर जेट हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

अमेरिका सभी देशों में फाइटर जेट्स टेक्नोलॉजी में सबसे आगे है

Image Source: pixabay

दरअसल फाइटर जेट का इस्तेमाल किसी दूसरी सेना के विमानों से हवा में लड़ाई के लिए किया जाता है

Image Source: pixabay

फाइटर जेट की रफ्तार हाइपरसोनिक से सुपरसोनिक तक होती है

Image Source: pixabay

अमेरिका की एयरफोर्स को ग्लोबल रैंकिंग में दुनिया की सबसे मजबूत वायु सेना का मेडल मिला है

Image Source: pixabay

अमेरिका के पास कुल 13,209 विमान हैं, जिनमें से 1,854 लड़ाकू विमान हैं

Image Source: pixabay

इन विमानों में F-15 ईगल, F-16 फाइटिंग फाल्कन जैसे कई विमान शामिल है

Image Source: pixabay

इसके अलावा अमेरिका के पास F-22 रैप्टर, F-35 लाइटनिंग II, और A-10 थंडरबोल्ट II जैसे कई प्रमुख विमान है

Image Source: pixabay

अमेरिका के पास यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स और नेशनल गार्ड भी मौजूद है

Image Source: pixabay

हालांकि अमेरिका की GAO की रिपोर्ट के मुताबिक उनके वायुसेना की औसत मिशन सक्षमता 2024 में 67.15 % तक गिर गई है

Image Source: pixabay