गला कटने के बाद कितनी देर तक जिंदा रहता है मुर्गा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आमतौर पर मुर्गे का गला कटने के बाद वह कुछ सेकंड में ही मर जाता है

Image Source: pexels

वहीं कई बार यह भी कहा जाता है कि मुर्गा बिना सिर के भी जिंदा रह सकता है

Image Source: pexels

यह बात सुनने में अजीब लगती है, लेकिन ऐसा सच में हो चुका है

Image Source: pexels

आज से करीब 80 साल पहले अमेरिका के कोलोराडो में एक मुर्गा बिना सिर के जिंदा रहा था

Image Source: pexels

इस मुर्गे का नाम माइक द हेडलेस चिकन या मिरेकल माइक था

Image Source: pexels

18 सितंबर 1945 को उसके मालिक ल्योय्ड ओलसेन ने उसे काटा था

Image Source: pexels

वहीं सिर काटने के बाद मुर्गा अचानक भागने लगा और दूर चला गया, साथ ही उसका खून बहना भी रुक गया था

Image Source: pexels

मालिक को जब यह दिखा तो उसने मूर्गे को मारने की जगह उसकी देखभाल करने लगा

Image Source: pexels

मुर्गा खाना और देखभाल मिलने से धीरे-धीरे ठीक रहने लगा, जिसके बाद यह बिना सिर का मुर्गा पूरे 18 महीने यानी डेढ़ साल तक जिंदा रहा था

Image Source: pexels