हम में से कई लोगों ने प्लेन से सफर जरूर किया है

कई फ्लाइट में बैठ कर नजारों का लुफ्त उठाते हैं

तो वहीं कुछ यात्रा के समय सोना पसंद करते हैं

लेकिन कभी आपने सोचा है कि पायलट को नींद आए तो क्या होगा

दरअसल, प्लेन उड़ाते समय पायलट को सोने की परमिशन है

पायलट को आराम करने की सुविधा दी जाती है जिसे एयरक्राफप्‍ट बंक रेस्‍ट कहते हैं

लंबी उड़ानों के लिए पायलट को अलग से बंक बेड भी मिलता है

पायलट किसी भी उड़ान के दौरान सिर्फ 45 मिनट की नींद ले सकते हैं

पायलट के रेस्ट करने की बात पर दोनों पायलट की सहमति जरूरी है

एक समय पर कोई एक पायलट ही रेस्ट कर सकता है.