जंगल से ज्यादा शेरों के जू़ में जिंदा रहने के पीछे ये कारण है

दरअसल, जू में शेरों की देखभाल अच्छे से की जाती है

उन्हें नियमित रूप से खाना, पानी और चिकित्सा मिलती है

जिसके कारण उन्हें शिकार करने की जरूरत नहीं पड़ती है

इसलिए उनकी एनर्जी कंजर्व रहती है और वो सुरक्षित रहते हैं

इसके अलावा जू में उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए टीके दिए जाते हैं

जू़ में रहने वाले शेरों को नैचुरल डिजास्टर और शिकारी जानवरों का सामना नहीं करना पड़ता है

उन्हें एक सुरक्षित और नियंत्रित माहौल में रखा जाता है

जू के कर्मचारी उनके दांतों और नाखूनों की भी देखभाल भी करते है

इसी वजह से जू में रहने वाले शेर ज्यादा दिन जिंदा रहते है