नदी या समंदर में बनने वाले पुल की कैसे रखते हैं नींव?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

देशभर में आपने नदी और समंदर पर बने बड़े-बड़े पुलों को जरूर देखा होगा

Image Source: pexels

अक्सर ज्यादातर समंदर और नदियों पर बड़े-बड़े पुल बने हुए होते हैं

Image Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नदी या समंदर में बनने वाले पुल की नींव कैसे रखते हैं

Image Source: pexels

नदी या समंदर में बनने वाले पुल की नींव को कॉफरडैम कहते हैं

Image Source: pexels

ये कॉफरडैम मेटल से बना बड़ा और भारी ड्रम होता है

Image Source: pexels

कॉफरडैम को क्रेन की मदद से पिलर्स की जगह पर पानी के अंदर रखा जाता है

Image Source: pexels

कॉफरडैम को स्टील की बड़ी शीट्स से बनाया जाता है और इसका साइज जरूरत के मुताबिक रखा जा सकता है

Image Source: pexels

इनका आकार पुल की लंबाई, चौड़ाई, पानी की गहराई और पानी के बहाव के आधार पर तय किया जाता है

Image Source: pexels

कॉफरडैम की वजह से पानी पुल के आसपास से बह जाता है, लेकिन अगर कॉफरडैम में पानी भर जाता है तो पाइप्‍स के जरिये बाहर निकाल लिया जाता है

Image Source: pexels