हिमाचल प्रदेश में फलों से कैसे बनाई जाती है देसी शराब?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

फलों से बनी शराब का अपना एक अलग ही स्वाद होता है

Image Source: pixabay

चलिए, आपको बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश में फलों से कैसे बनाई जाती है देसी शराब

Image Source: pixabay

एप्पल वाइन, ग्रेप वाइन और स्ट्रॉबेरी वाइन हिमाचल में मिलने वाली फेमस फलों की वाइन है

Image Source: pixabay

सबसे पहले पके हुए फलों को इकठ्ठा किया जाता है फिर उनको धुला जाता है

Image Source: pixabay

सेब को छोटे छोटे टुकड़ों में काटा जाता है और बाकी छोटे फल जैसे अंगूर को वैसे रखा जाता है

Image Source: pixabay

इन फलों को लकड़ी या पत्थर के बड़े बर्तनों में मसलकर मैश किया जाता है जिससे रस निकल जाए

Image Source: pixabay

फलों से निकलने वाले इन रसों का बंद करके 10 से 15 दिनों तक रखा जाता है

Image Source: pixabay

इनको बंद करके रखने से उनमें प्राकृतिक खमीर के कारण फर्मेंटेशन होता है

Image Source: pixabay

एक बार फर्मेंटेशन पूरा हो जाता है तो उसे छाना जाता है ताकि शराब अलग हो जाए

Image Source: pixabay