WWE में कैसे गए थे द ग्रेट खली?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @wwe

WWE से पहले ग्रेट खली ने जापान की प्रो रेसलिंग में हिस्सा लिया था

Image Source: @wwe

जापान में वह 'जायंट सिंह' के नाम से जाने जाते थे

Image Source: @wwe

आइए जानते हैं कि WWE में द ग्रेट खली कैसे गए थे

Image Source: @wwe

खली को WWE की तरफ से संपर्क किया गया और 2006 में उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की

Image Source: @wwe

2007 में द ग्रेट खली WWE वर्ल्ड चैंपियन बने, यह खिताब जीतने वाले वह पहले भारतीय पहलवान बने

Image Source: @wwe

उन्होंने जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन,अंडरटेकर और बिग शो जैसे बड़े सपुरस्टार्स के साथ मुकाबला किया

Image Source: @wwe

द ग्रेट खली ने 2014 में WWE को अलविदा कह दिया, लेकिन इसके बाद भी वह कई बार स्पेशल अपीयरेंस देते रहे

Image Source: @wwe

फरवरी 2015 में खली ने जालंधर, पंजाब में अपना खुद का कुश्ती प्रमोशन और स्कूल CWE खोला

Image Source: @wwe

इसका पहला आयोजन 12 दिसंबर 2015 को हुआ, फरवरी 2016 में, उन्होंने CWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप जीती

Image Source: @wwe