एयरप्लेन एक फास्ट स्पीड ट्रांसपोर्ट सर्विस है

यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल पायलट को रखना होता है

प्लेन में ऑटोपायलट मोड भी मौजूद होता है

यह मोड पायलट की सुविधा के लिए बनाया गया है

जब आसमान में मौसम बिल्कुल साफ और कोई खतरा नहीं होता है

तब पायलट इस मोड का इस्तेमाल करके आराम करते है

प्लेन में ऑटोपायलट एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है

जिसमें ऊंचाई, स्पीड और दिशा निर्धारित कर दी जाती है

ऑटोपायलट मोड एक साइलेंट और कमांडिंग सैनिक होता है

अगर इसे सही तरीके से इनपुट नहीं दिया जाए तो दुर्घटना हो सकती है