हवाई जहाज में प्रतिदिन हजारों की संख्या में  लोग यात्रा करते हैं

पर क्या आप जानते हैं कि रात में पायलट को कैसे रास्ता पता चलता है

रात के समय में आसमान की दृश्य बहुत ही डरावना होता है

रात के समय में विमान को लैंड कराने के लिए एक विशेष प्रकार की लाइट लगी होती है

जिसे देखकर पायलट विमान को आसानी से धरती पर उतार लेते हैं

इसके अलावा पायलट को रेडियो और रडार की मदद से पता चलता है

जिसके बाद पायलट विमान को रडार के मदद से उस दिशा में घुमाता है

इसके साथ ही एयर ट्रैफिक होता है जो पायलट को निर्देश देता है

इसके साथ ही होरिजेंटल सिचुएशन इंडिकेटर का इस्तेमाल होता है

इन तकनीक से पायलट विमान को आसानी से लैंड करा लेते हैं.