रात के अंधेरे में कैसे चमकते हैं जुगनू?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

क्या आपने भी रात के अंधेरे में जुगनू चमकते हुए देखे हैं

Image Source: pixabay

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसे तो कई इंसेक्ट है लेकिन जुगनू ही क्यों चमकते हैं

Image Source: pixabay

आइए आपको बताते हैं कि रात के अंधेरे में कैसे चमकते हैं जुगनू

Image Source: pixabay

दरअसल, उनके पेट में मौजूद केमिकल में ल्यूसिफेरिन और ल्यूसिफेरेज एंजाइम होते हैं

Image Source: pexels

ये एंजाइम ऑक्सीजन से रिएक्ट करके ऊर्जा को प्रकाश के रूप में छोड़ते हैं

Image Source: pexels

रात में जुगनू के चमकने की इस प्रोसेस को बायोल्यूमिनेसेंस कहते है

Image Source: pexels

यह केमिकल प्रोसेस उनके लिए मेटिंग पार्टनर को खोजने में भी मदद करती है

Image Source: pexels

जुगनू अपने पेट की नली से ऑक्सीजन और समय नियंत्रित करके प्रकाश उत्पन्न करता है

Image Source: pexels

दिन में उजाला होता है इसलिए हमें ये रोशनी केवल रात में दिखाई देती है

Image Source: pexels