कैसे काम करते हैं एयरलेस टायर, जिनमें कभी नहीं होता पंक्चर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

एयरलेस टायर ऐसे टायर को कहते हैं जिसमें हवा भरने की जरूरत नहीं होती है

Image Source: pexels

इस टायर को रबड़ के स्पोक्स और बेल्ट का यूज करके डिजाइन किया गया है

Image Source: pexels

ये स्पोक्स विजिबल होते हैं और इनमें हवा भरने की कोई जरूरत नहीं होती है

Image Source: pexels

इन टायर के अंदर गाड़ी का वजन को उठाने के लिए बेहद मजबूत और पतले फाइबर ग्लास का यूज किया गया है

Image Source: pexels

वहीं ये टायर न कभी फटते हैं और न ही कभी पंचर होते हैं

Image Source: pexels

इससे सड़क हादसे में कमी लाने और बेकार स्क्रैप को कम करने में मदद मिलती है

Image Source: pexels

एयरलेस टायर को सबसे पहले मिशेलिन नाम की कंपनी ने लॉन्च किया था

Image Source: pexels

इसके अलावा इसे मिशेलिन और वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने मिलकर बनाया था

Image Source: pexels

इन टायरों का यूज टेस्ला भी अपनी कारों में कर रही है

Image Source: pexels