सबसे पहले कैसे चलता था दुनिया का पहला बुलडोजर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abpliveai

पहले के समय में बुलडोजर आज की तरह आधुनिक इंजन वाले नहीं होते थे

Image Source: abpliveai

चलिए, आपको बताते हैं कि जब बुलडोजर बना तो वह कैसे चलता था

Image Source: abpliveai

सबसे पहले जब बुलडोजर बना तो वह स्टीम इंजन से चलने वाली एक मशीन थी

Image Source: abpliveai

शुरुआत में बुलडोजर मशीनें आधुनिक बुलडोजर जैसी नहीं थीं बाद में इनमें बदलाव आया

Image Source: abpliveai

इंटरनेट पर उपलब्ध रिपोर्ट्स के अनुसार, 19वीं सदी के आखिरी दौर में भारी स्टीम ट्रैक्शन इंजन बनाए जाने लगे

Image Source: abpliveai

पहले इन बुलडोजर जैसे भारी मशीनों से सड़क और खेतों में काम किया जाता था

Image Source: abpliveai

समय के साथ इन्हीं में से कुछ इंजनों को लोहे के ब्लेड से जोड़कर मिट्टी हटाने और समतल करने का काम होने लगा

Image Source: abpliveai

आधुनिक समय पर बड़े- बड़े कामों में बुल़डोजर का उपयोग होता है यहां तक जंग के मैदान में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है

Image Source: abpliveai

भारत में खासकर जेसीबी के बुलडोजर काफी फेमस हैं लोग इनकी खुदाई देखने दूर दूर चले जाते हैं

Image Source: abpliveai