सिर्फ चाय बेचकर डॉली चायवाला ने दुबई में कैसे खोला ऑफिस?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @dolly_ki_tapri_nagpur

कभी नागपुर में अपने अनोखे चाय बेचने के लिए फेमस डॉली आज काफी फेमस है

Image Source: @dolly_ki_tapri_nagpur

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सिर्फ चाय बेचकर डॉली चायवाला ने दुबई में कैसे खोला ऑफिस?

Image Source: @dolly_ki_tapri_nagpur

कभी चाय बेचने वाला डॉली आज खुद को एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर चुका है

Image Source: @dolly_ki_tapri_nagpur

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसकी कुल संपत्ति करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा है

Image Source: @dolly_ki_tapri_nagpur

वह चाय बेचकर करीब 2450 से 3500 के करीब कमाता था

Image Source: @dolly_ki_tapri_nagpur

बिल गेट्स के चाय पीने के बाद वह अधिक फेमस हो गया, बड़े बड़े शो में जाने लगा

Image Source: @dolly_ki_tapri_nagpur

बताया जाता है कि वह अपने एक इवेंट के लिए 5 लाख रुपये चार्ज करता है

Image Source: @dolly_ki_tapri_nagpur

इसके अलावा बीच में मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि वह अच्छे होटलों की डिमांड करता है

Image Source: @dolly_ki_tapri_nagpur

इस तरह नागपुर में चाय बेचने से शुरूआत करने वाला डॉली आज दुबई में ऑफिस खोल चुका है

Image Source: @dolly_ki_tapri_nagpur