कितनी खतरनाक है DRDO की ध्वनि मिसाइल

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

मिसाइल टेक्नोलॉजी के मामले में भारत अब चीन, अमेरिका और रूस जैसे देशों की कतार में खड़ा हो गया है

Image Source: PTI

DRDO इस साल के अंत तक एक नई श्रेणी की हाइपरसोनिक मिसाइल का प्रशिक्षण करने की तैयारी कर रहा है

Image Source: X/ Varun karthikeyan

इसका नाम ध्वनि मिसाइल रखा गया है

Image Source: X/Prudhvitej32

क्या आप जानते हैं कि यह ध्वनि मिसाइल कितनी खतरनाक है

Image Source: X/ Arihant_ray

यह हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल (HGV) Mach 6 है, जिसकी टॉप स्पीड 7400 किलोमीटर प्रति घंटा है

Image Source: Pexels

यह उड़ान भरने के दौरान मिशन और टारगेट के हिसाब से कभी भी मुड़ सकती है

Image Source: X/silencedSirs

कुछ डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्पीड और फुर्ती की वजह से किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम से इसे रोक पाना बहुत मुश्किल है

Image Source: Pexels

ध्वनि मिसाइल का डिजाइन DRDO के हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर व्हीकल पर आधारित है

Image Source: X/Jaspreet Kaur

यह मिसाइल ब्रह्मोस से भी ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है

Image Source: X/The unknown man