आप में से कई लोगों ने प्लेन से सफर जरूर किया होगा

फ्लाइट में बैठ कर नजारों का लुत्फ उठाने का अलग मजा है

कई बार तो लोग फ्लाइट में मिलने वाले कंबल को ओढ़कर अच्छी नींद भी लेते रहते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं फ्लाइट में दिया जाने वाला कंबल कितना साफ होता है?

इस्तेमाल किए गए सभी कंबलों को प्लेन से उतार दिया जाता है

हर उड़ान के बाद कंबल को जमीन पर गर्म पानी में धोया जाता है

वहीं अगली उड़ान के लिए इसे सीलबंद प्लास्टिक बैग के अंदर रखा जाता है

प्लेन में कंबल की सफाई के लिए सैनिटाइजेशन प्रक्रियाओं का यूज किया जाता है

इसलिए आपको यात्रा के दौरान चिंता करने की जरूरत नहीं है

अगर सफाई को लेकर कोई संदेह हो तो आप विमान कंपनी से संपर्क कर सकते हैं