हाल ही में आई जेंडर चेंज की एक खबर ने लोगों में इसे लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है

हैदराबाद की एक IRS अधिकारी अनुकाथिर सूर्या जेंडर चेंज करवाकर पुरुष बन गई हैं

इस महिला ने जेंडर चेंज कराने को लेकर केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी

इसके साथ ही महिला से पुरुष बने इस अधिकारी ने सरकारी दस्तावेजों पर अपना नाम तक बदल लिया है

जेंडर चेंज करवाने का प्रोसेस काफी लंबा और खर्चीला मान जाता है

साइकोलॉजिकल असेसमेंट के बाद मरीज की हार्मोन थेरेपी की जाती है

उसके शरीर में हार्मोन बदलने की दवाएं इंजेक्शन के जरिए डाली जाती हैं

इसके बाद शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं और इसके बाद ही सर्जरी हो सकती है

महिला को अगर पुरुष बनना है तो 33 तरह की मेडिकल प्रोसेस हैं

पुरुष को महिला बनना है तो उसे 18 तरह की मेडिकल प्रोसेस से गुजरना पड़ता है