कैसे बिछाई जाती हैं रेल की पटरियां? भारतीय रेलवे से लाखों लोग रोज सफर करते हैं आज हम आपको बताते हैं कि कैसे बिछाई जाती हैं रेल की पटरियां सबसे पहले, इंजीनियर उस इलाके का सर्वेक्षण करते हैं, जहां पर पटरियां बिछानी होती हैं पटरियां बिछाने से पहले एक मोटी परत में पत्थर बिछाया जाता है पत्थरों का काम रेल की पटरियों को उनके स्थान पर सुरक्षित रखना होता है इसके बाद स्लीपर्स बिछाए जाते हैं स्लीपर कंक्रीट से बने होते हैं,इनके नीचे गिट्टी होती है इनका काम पटरियों को सहारा देना होता है सबसे आखिरी में पटरियों के टुकड़ों को बिछाकर उनको जोड़ा जाता है