हाथरस सत्संग में हुई भगदड़ से देश में मातम पसरा हुआ है

इस हादसे का दोषी कौन है, इस सवाल का जवाब अब भी नहीं मिला है

सबसे बड़ा सवाल है कि ऐसे सत्संग करने के लिए परमिशन कौन देता है?

ऐसे आयोजनों के लिए एरिया के एसडीएम से परमिशन लेनी होती है

एसडीएम को एप्लीकेशन देनी पड़ती है, इसके बाद ये आवेदन थाने भेजा जाता है

इन आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी थाना इंचार्ज की होती है

अगर बड़े आयोजन होते हैं तो वे खुद जगह का मुआयना भी करते हैं

आयोजकों से भीड़ कम ज्यादा होने की बातचीत की जाती है, PWD स्टेज और तंबू की चेकिंग करता है

इसके साथ फायर और बिजली वाले भी सुरक्षा जांच करते हैं, इन सभी की स्वीकृति सत्संग के लिए जरूरी होती है

इसके बाद थाना इंचार्ज की देखरेख में पुलिस फोर्स के साथ सत्संग का आयोजन किया जाता है