जिन रात लोग फ्लाइट से सफर करते रहते हैं

दिन के समय यात्रा करना तो काफी नॉर्मल है

लेकिन रात के समय में प्लेन को लेकर लोगों के मन में सवाल उठता है

आखिरी रात के अंधेरों में प्लेन लैंड कैसे करता होगा

बता दें कि सभी प्लेन में काफी सारी लाइटें लगी होती हैं

प्लेन में सबसे तेज जलने वाली लाइट लैंडिंग लाइट होती है

ये प्लेन के निचले हिस्से और पंख के निचले हिस्से में लगी होती हैं

इस लाइट से लैंडिंग के वक्त आगे का रास्ता साफ हो जाता है

ये लाइट इतनी तेज होती हैं कि यह किसी को अंधा कर सकती है

जब प्लेन उड़ान भरता है या लैंड करता है तो रनवे पर रोशनी करता है.