किस वजह से हिटलर ने कटवाई थीं मूंछें?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: instagram

अल्फोर्ड हिटलर एक तानाशाह था

Image Source: instagram

माना जाता है कि हिटलर ने लाखों लोगों की जान ली थी

Image Source: instagram

वहीं हिटलर के साथ उसकी मूंछें भी चर्चा में रहती थी

Image Source: instagram

ऐसे में चलिए आज आपको बताते हैं कि किस वजह से हिटलर ने अपनी मूंछें कटवाई थी

Image Source: instagram

दरअसल प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जब हिटलर गैस अटैक से बचने के लिए गैस मास्क लगा रहा था

Image Source: instagram

ऐसे में मूंछें उसके गैस मास्क को ठीक से फिट नहीं होने देती थी

Image Source: instagram

यहीं वजह थी कि हिटलर ने अपनी मूंछें कटवाई थी

Image Source: instagram

मूंछें कटवाने के बाद हिटलर ने छोटी, टूथब्रश स्टाइल मूंछें रखीं थी जो बाद में उनकी पहचान बन गई थी

Image Source: instagram

इसके अलावा कई लोगों का यह भी मानना था कि हिटलर ने मूंछें छोटी इसलिए भी रखीं ताकि वह अपनी बड़ी नाक को ढक सके

Image Source: instagram