भारत में अलग-अलग धर्म व जाति के लोग रहते हैं

हिंदुओं में कई जातियां भी हैं, लेकिन क्या ऐसा इस्लाम में भी है?

भारतीय मुसलमान मुख्यत: तीन जाति समूहों में बंटा हुआ है

उन्हें अशराफ ,अजलाफ और अरजा कहा जाता है

अशराफ में सैयद,शेख,पठान ,मिर्जा,मुगल जैसी उच्च जातियां शामिल हैं

दूसरे वर्ग मे अंसारी, मंसूरी, राइन, कुरैशी जैसी कई जातियां शामिल हैं

वहीं तीसरे वर्ग में अरजाल है, जिसमें हलालखोर,हवारी,रज्जाक वर्ग के मुस्लिम शामिल हैं

मुस्लिम समाज में हलालखोर जाति कपड़ा धोने का काम कर करते हैं

हिंदू भी चार वर्ण में बंटे हुए हैं

ब्राह्मण,क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र वर्ण होते हैं