यहां शादी से पहले ही बच्चे पैदा कर लेती हैं महिलाएं भारतीय समाज में शादी से पहले बच्चे होना सही नहीं माना जाता है हालांकि, अमेरिका में यह चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है यहां 18 से 27 फीसदी शिक्षित महिलाएं शादी से पहले ही बच्चे को जन्म दे देती हैं यह बात जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में सामने आई है इसमें बताया गया कि 1996 में सिर्फ चार फीसदी महिलाएं शादी से पहले बच्चे को जन्म देती थीं 2024 में यह आंकड़ा 24.5 फीसदी तक पहुंच चुका है इस स्टडी में 30 साल से कम उम्र की युवतियों को रखा गया था यूएस में कपल्स शादी तब तक होल्ड रखते हैं, जब तक आर्थिक मजबूती न आ जाए स्टडी में शादी से पहले बच्चे को जन्म देने के मामले सभी एजुकेशनल लेवल पर मिले हैं