वैलेंटाइन डे को पाकिस्तान के मुस्लिम हया डे के तौर पर क्यों मनाते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: FREEPIK

दुनिया के अधिकतर देशों में आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है

Image Source: FREEPIK

यह दिन कपल्स के लिए बहुत खास होता है जिसको वो अपने हिसाब से इंज्वाय करते हैं

Image Source: FREEPIK

चलिए आपको बताते हैं कि वैलेंटाइन डे को पाकिस्तान के मुस्लिम हया डे के तौर पर क्यों मनाते हैं

Image Source: FREEPIK

वैलेंटाइन डे को पश्चिमी सभ्यता का बताकर पाकिस्तान में इसका खूब विरोध किया जाता है

Image Source: FREEPIK

पाकिस्तान में इस दिन को हया डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में पाकिस्तानी वैलेंटाइन डे का विरोध करते हैं

Image Source: FREEPIK

इस दिन पाकिस्तान में बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं सड़कों पर बैनर और पोस्टर लिए निकलते हैं

Image Source: FREEPIK

अगर हया डे का मतलब देखें तो अरबी में इसका मतलब होता है शर्म और लज्जा

Image Source: FREEPIK

इसको मनाने के पीछे पाकिस्तान में संगठन तर्क देते हैं कि इसका उद्देश्य धार्मिक और पारंपरिक मूल्यों को बचाए रखना है

Image Source: FREEPIK

सबसे पहले इसकी शुरुआत इस्लामी जमीयत-ए-तलबा (आईजेटी) की तरफ से किया गया था

Image Source: PIXABAY