यह है उत्तराखंड की भूतिया कोठरी, जहां भटकती हैं आत्माएं आज भी दुनिया में तमाम ऐसे स्थान मौजूद हैं जहां आपको कुछ अजीब महसूस होगा आज हम आपको उत्तराखंड के एक कोठरी के बारे में बताते हैं, जिसको इसी लिस्ट में रखा जाता है यह कोठरी चंपावत जिले के लोहाघाट नामक स्थान में स्थित है इस कोठरी का नाम है मुक्ति कोठरी, मुक्ति मतलब जिदंगी से छुटकारा यानी मौत लोग बताते हैं कि इस कोठरी से आज भी अजीबो गरीब आवाज आती रहती है इसके चलते कोई भी इस कोठरी के नजदीक जाने की कोशिश नहीं करता है बताया जाता है कि यहां एक अस्पताल था,जिसमें एक डॉक्टर लोगों के मरने की डेट बताया करता था डॉक्टर के बताए हुए दिन उस मरीज की मौत हो जाती थी, वह डॉक्टर उसी दिन उन लोगों को मारता था कहा जाता है कि जिस कोठरी में डॉक्टर उनको मारता था वह यही कोठरी थी