सऊदी में इस वक्त लाखों की तादात में हज यात्री पहुंचे हैं

भीषण गर्मी और लू लगने से काफी लोगों की मौत हो गई

यात्रियों की मौत के पीछे का मूल कारण हज यात्रा के दौरान मची भगदड़ भी है

दरअसल, मक्का के बाहरी इलाके के मीना घाटी में रमी अल-जमारात की रस्म होती है

इस रस्म में शैतान को पत्थर मारने का रिवाज होता है

ये रस्म सऊदी अरब के शहर मक्का में हज यात्रा का हिस्सा होती है

इस धार्मिक कार्य में हाजी तीन दीवारों पर पत्थर फेंकते हैं

अक्सर इस रस्म के दौरान भगदड़ मचने के कारण लोगों की मौत हो जाती है

हालांकि, सऊदी अरब सरकार ने इसको लेकर इन दिनों कई इंतजाम किए हैं

अल-जमारात की रस्म को हज यात्रा का सबसे खतरनाक हिस्सा माना जाता है