हज यात्रा के दौरान मौत होने पर लोगों के शव को वापस नहीं ले जा सकते हैं

तीर्थयात्रियों के शव को सऊदी अरब में ही दफना दिया जाता है

दरअसल, मुस्लिम धर्म में मक्का को सबसे पवित्र जगह माना जाता है

यहां की मिट्टी में दफन होना उनके लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है

इस्लाम धर्म के अनुसार मक्का में मौत होने पर अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करता है

हज पर जाने वाले हर व्यक्ति से एक आवेदन पत्र पर साइन करवाया जाता है

जिसके अनुसार सऊदी अरब में मौत होने पर यात्री के शव को वहीं दफना दिया जाएगा

ऐसा करने पर उनके परिवार की किसी आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा

शव को दफन करने के बाद परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र भेज दिया जाता है

सऊदी अरब के हरमैन शहर में हज यात्रियों के शवों को दफनाने की व्यवस्था की गई है