आज के समय में हर कोई गूगल के बारे में जानता है

गूगल पर भी कोई भी सवाल डालने से तुरंत जवाब मिल जाता है

आइए जानते हैं आखिर कैसे गूगल तुरंत सवाल का जवाब दे देता है

सवाल का जवाब ढूंढने के लिए गूगल वेब पेजेज पर उससे जुड़ा कंटेंट ढूंढता है

इस प्रोसेस को Crawling कहा जाता है

Crawling के जरिए गूगल सवाल के हिसाब से डाटा इकट्ठा करता है

डाटा इकट्ठा होने के बाद गूगल कंटेंट को चेक करता है

कॉपी-पेस्ट, डुप्लीकेट कंटेंट को गूगल हटा देता है

इस प्रोसेस में कीवर्ड्स और वेबसाइट के कंटेंट पर ध्यान दिया जाता है

इस के अलावा गूगल अपने इंटरनल प्रोसेसर की मदद लेकर हमें जवाब दिखाता है.