कहां है लहू का खेत, लाल रंग की क्यों है इसकी मिट्टी?

Image Source: pexels

लहू का खेत, जिसे अकेलदामा के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: pexels

लहू का खेत इजराइल, यरुशलम के दक्षिणी भाग के पास स्थित है

Image Source: pexels

यह वह जगह है, जहां यहूदा इस्करियोती ने ईसा मसीह यीशु को धोखा देने के बाद अपनी जान दे दी थी

Image Source: pexels

लहू का खेत उस स्थान के रूप में जाना जाता है, जहां यहूदा इस्करियोती की मृत्यु हुई थी

Image Source: pexels

कहा जाता है कि यहूदा ने इस खेत में फांसी लगा ली, लेकिन रस्सी टूट गई, यहूदा गिर गया और इससे उसका पेट चट्टानी जमीन पर फट गया

Image Source: pexels

जिसके कारण पूरे खेत में यहूदा का ब्लड फैल गया और खेत लाल हो गया, इसी कारण से इस खेत की मिट्टी लाल रंग की है

Image Source: pexels

यीशु को 30 चांदी के सिक्कों के लिए धोखा देने के बाद, इस अपराध के बोझ में यहूदा ने सिक्के मंदिर में फेंक दिए और अपनी जान ले ली थी

Image Source: pexels

यह खेत आज भी मौजूद है और ऐतिहासिक रूप से ईसाई परंपराओं से जुड़ा हुआ है

Image Source: pexels

इसके साथ ही बाइबिल इतिहास से जुड़े लोगों के लिए लहू का खेत ईसाई तीर्थ स्थल भी बन गया है

Image Source: pexels