भाई से ही शादी करती हैं भारत के इन राज्यों की लड़कियां! भारत में शादियों को लेकर अलग अलग कल्चर और ट्रेंड देखने को मिलता है अगर कोई कल्चर साउथ में है तो नार्थ या नार्थ ईस्ट में उसका उल्टा आपको देखने को मिलता है ऐसा ही कुछ ट्रेंड भाई बहन की शादियों को लेकर भी बना हुआ है भारत के कुछ हिस्सों में भाई बहन की शादियां नहीं होती हैं तो कई जगह होती हैं आज हम आपको बताते हैं कि भारत के किन राज्यों में भाई बहन की शादी होती है भाई बहन में शादी का यह ट्रेंड छत्तीसगढ़ में देखने को मिलता है यहां पर एक आदिवासी समुदाय है धुरवा, इनमें भाई बहन की शादी का चलन है हालांकि ध्यान देने की बात यह है कि यहां सगे भाई बहन की शादी नहीं होती है इन लोगों में बुआ और मामा के भाई बहनों में शादी करने की रीति है