क्या लॉरेंस बिश्नोई को भी मिल सकती है जमानत?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x//@VImvinit007

लॉरेंस बिश्नोई एक भारतीय गैंगस्टर है

Image Source: x/@ThadhaniManish_

लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी पढ़ाई डीएवी कॉलेज से पूरी की थी

Image Source: freepik

इस गैंगस्टर ने कई अपराधों को अंजाम दिया है

Image Source: x/@ManishS51294374

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी

Image Source: x/@MumbaiHero3

हाल ही में इस गैंगस्टर को चार साल पुराने केस में कुछ राहत मिली है

Image Source: x/@me_ganesh14

तो वहीं लॉरेंस बिश्नोई पर 80 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं

Image Source: freepik

लॉरेंस बिश्नोई पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का भी आरोप है

Image Source: x/@PriyanshuVoice

इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर भी गोलीबारी करवाई थी

Image Source: x/@BeingSalmanKhan

क्योंकि बिश्नोई कई गंभीर मामलों में आरोपी है, ऐसे में उसे जमानत मिलना काफी मुश्किल है

Image Source: x/@ManishS51294374