इंटरनेशनल म्यूजियम डे पर फ्री में घूमें ताजमहल और लाल किला

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हर साल 18 मई यानी आज इंटरनेशनल म्यूजियम डे मनाया जाता है

Image Source: pexels

इस साल इंटरनेशनल म्यूजियम डे की थीम तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालयों का भविष्य है

Image Source: pexels

इंटरनेशनल म्यूजियम डे को मनाने की शुरुआत साल 1977 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम ने की थी

Image Source: pexels

वहीं इस खास मौके पर ASI ने लोगों को एक खास सौगात दी है

Image Source: pexels

दरअसल आज देश के सभी म्यूजियम और स्मारकों में आम जनता के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री होगी

Image Source: pexels

आपको आज के दिन ASI के संरक्षित स्मारक और संग्रहालय में घूमने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा

Image Source: pexels

आज इंटरनेशनल म्यूजियम डे के दिन आप ताजमहल और लाल किला भी फ्री में घूम सकते हैं

Image Source: pexels

इनके अलावा कुतुब मीनार, अजंता-एलोरा गुफाएं जैसे वर्ल्ड फेमस स्थलों में भी फ्री में एंट्री होगी

Image Source: pexels

इंटरनेशनल म्यूजियम डे के दिन ASI यह पहल लोगों को अपनी विरासत से जोड़े रखने के लिए कर रहा है

Image Source: pexels