मरुआ के पौधे से मच्छर बहुत दूर भागते हैं

ये पौधा देखने में बिल्कुल तुलसी के पौधे की तरह होता है

हालांकि ये तुलसी के पौधे से अलग होता है

इस पेड़ में तुलसी की तरह कई खूबियां होती है

आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट के मुताबिक जिन घरों में यह पौधा उगा होता है

वहां मच्छर नहीं आते हैं

इस पौधे की गंध से मच्छर दूर भाग जाते हैं

इस पौधे को आसानी से घर में लगाया जा सकता है

ये पेड़ पूरे भारत में आसानी के साथ पाया जाता है

कई लोग इस पेड़ के पत्तों को मसाले के रूम में यूज करते हैं