हवाई जहाज यातायात के सबसे तेज साधनों में से एक है

प्लेन में सवार लोगों की जिम्मेदारी पायलट की होती है

प्लेन में ऑटोपायलट मोड कैसे काम करता है

ऑटोपायलट मोड पायलट की सुविधा के लिए बनाया गया है

जब भी मौसम बिल्कुल साफ और कोई खतरा नहीं होता है

तब पायलट इस मोड को चालू करता है थोड़ी देर अपनी थकान दूर करता है

सवाल यह है कि कितनी देर के लिए यह मोड ऑन रहता है

इसका कोई निर्धारित समय नहीं होता यह लैंडिंग लोकेशन से कनेक्ट होता है

कई बार पायलट गहरी नींद में चले जाते है और लैंडिंग एयरपोर्ट पीछे छूट जाता है

ऐसे में प्लेन में एक हूटर बजता है जिससे पायलट की नींद खुल जाती है

इसके बाद वह जल्दी ही किसी आस-पास के एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाता है

Thanks for Reading. UP NEXT

बड़े नेताओं का खाना कैसे होता है चेक?

View next story