फ्लाइट में इमरजेंसी मास्क से कितने मिनट तक मिलती है ऑक्सीजन?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABP LIVE AI

प्लेन में जब आप बैठते हैं तो एरहोस्टेज फ्लाइट के टेकऑफ से पहले कुछ बातें आपको बताती है.

Image Source: ABP LIVE AI

इन्हीं में से एक बात आपकी सीट के ऊपर लगे ऑक्सीजन मास्क को लेकर होती है.

Image Source: ABP LIVE AI

जिसका उपयोग आपको तब करना होता है,जब प्लेन में हवा का दबाव कम हो जाता है.

Image Source: ABP LIVE AI

चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर प्लेन में लगा ऑक्सीजन मास्क आपकी जान कितनी देर तक बचा सकता है.

Image Source: ABP LIVE AI

ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल तब किया जाता है ,जब केबिन प्रेशर में किसी वजह से अचानक कमी आ जाती है.

Image Source: ABP LIVE AI

प्लेन में लगा ऑक्सीजन मास्क आपको 14000 फीट की ऊंचाई तक ऑक्सीजन दे सकता है.

Image Source: ABP LIVE AI

हालांकि,ज्यादातर हवाई जहाजों में ये ऑक्सीजन महज 15 मिनट तक ही चलता है.

Image Source: ABP LIVE AI

आमतौर पर ऐसी स्थिति नहीं आती कि यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल करना पड़े.

Image Source: ABP LIVE AI

अगर कभी ऐसी स्थिति आ जाए तो आपको सबसे पहले शांत हो कर केबिन क्रू से मिलने वाले निर्देशों को सुनना चाहिए.

Image Source: ABP LIVE AI

इसके बाद जैसे आप से बताया जाए वैसे ऑक्सीजन मास्क का उपयोग करना चाहिए.

Image Source: ABP LIVE AI