हाल ही में भारत में रेव पार्टी का कल्चर काफी बढ़ गया है

ऐसे में लोग नशे के लिए स्नेक बाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं

नशे के लिए एक से एक जहरीले सांप का जहर इस्तेमाल किया जाता है

सांपों को पहले एक इंजेक्शन दिया जाता है जिससे जहर का असर हल्का होता है

इसके बाद लोग सांपों से खुद को कटवाते हैं

कहा जाता है इंसान के शरीर में इसका असर 5-6 दिन तक रहता है

हालांकि इसके इस्तेमाल से इंसान की मौत तक हो सकती है

रेव पार्टी में स्नेक बाइट काफी महंगी होती है

वहीं सबसे महंगी कोबरा की बाइट होती है

इसकी एक एमएल की कीमत 25 हजार तक होती है.