ये हैं दुनिया की पांच सबसे मशहूर हस्तियां

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@ChristianoDSA

दुनिया में सबसे मशहूर पर्सनैलिटी में सबसे पहला नाम लियोनार्डो डिकैप्रियो का आता है

Image Source: x/@LeoDiCaprio

वह दुनिया के सबसे फेमस एक्टर और ऑस्कर विजेता हैं

Image Source: x/@LeoDiCaprio

इन्होंने 1998 में खुद का नॅान प्रोफिट ऑर्गेनाइजेशन, द लियोनार्डो डिकैप्रियो फ़ाउंडेशन भी स्टार्ट किया था

Image Source: x/@LeoDiCaprio

इनके बाद नाम आता है टॅाम क्रूज का, जो एक अमेरिकी एक्टर और फिल्म निर्माता हैं

Image Source: insta/@tomcruise

2006 में इन्हें फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के सबसे ज्यादा इंफ्लूएंशियल पर्सनैलिटी का दर्जा दिया था

Image Source: insta/@tomcruise

इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी शामिल हैं, जिन्हें फुटबॅाल का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है

Image Source: x/@ChristianoDSA

दुनिया के सबसे मशहूर लोगों में एलन मस्क का नाम भी शामिल है

Image Source: x/@elonmusk

एलन मस्क टेस्ला, न्यूरालिंक, स्पेसएक्स और द बोरिंग जैसी कंपनियों के मालिक हैं

Image Source: x/@elonmusk

भारत के मुकेश अंबानी भी दुनिया की सबसे मशहूर हस्तियों में से एक हैं, जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं

Image Source: pti