मटेरियल और क्वालिटी के हिसाब से जूतों की कीमतें तय होती है

लेकिन क्या आपको पता है दुनिया के सबसे महंगे 5 जूते कोन से हैं

कई तरह के कामों के लिए अलग जूते होते हैं

जिनकी कीमत हजारों में होती है तो वहीं कुछ जूते की लाखों में भी होती है

दुनिया का सबसे मंहगा जूता है मून स्टार

जिसकी कीमत करीब 164 करोड़ रुपये है

पैशन डायमंड शूज की कीमत 17 मिलियन डॉलर है

सॉल‍िड गोल्‍ड OVO x Air Jordans शूज की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है

माइकल जॉर्डन के स्‍नीकर्स करीब 12 करोड़ में ब‍िके थे

चिकागो बुल्स स्टार के पहने गए जूते एयर जॉर्डन ऑनलाइन नीलामी में लगभग 5 करोड़ रुपये में बेचे गये थे