श्री कृष्ण को सबसे पहले किस नाम से पुकारा गया था?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भगवान श्री कृष्ण को कई नामों से पुकारा जाता है

Image Source: AI generated

कान्हा, कन्हैया, गोपाल, नंदलाल के साथ साथ भगवान कृष्ण के और भी कई नाम हैं

Image Source: AI generated

क्या आप जानते हैं कि श्री कृष्ण का सबसे पहला नाम क्या था

Image Source: pixabay

ऐसा माना जाता है कि वासुदेव के श्री कृष्ण को, नंदबाबा को सौंपने के बाद से उन्हें नंदलाल कहा जाने लगा जो उनका पहला नाम भी बना

Image Source: AI generated

श्री कृष्ण को 108 नामों से जाना जाता है और इन सभी नामों के पीछे कई कहानियां भी हैं

Image Source: pexels

नंदलाल ने जब अपनी छोटी उंगली पर गोवरधन पर्वत उठाकर वृंदावनवासियों को इंद्र देव के कहर से बचाया तो वह गिरिधर कहलाए

Image Source: X/Ayush

महाभारत के युद्ध के दौरान वीर धनुर्धर अर्जुन के रथ के सारथी बन उन्हें राह दिखाने वाले गिरिधर, पार्थसारथी के नाम से भी जाने जाते हैं

Image Source: pexels

देवकी के पुत्र देवकीनंदन, मुरली बजाने वाले मुरलीधर, गायों को चराने वाले गोपाल, द्वारका के स्वामी द्वारकाधीश सभी के प्रिय है

Image Source: pexels

चाहे किसी भी नाम से पुकारा जाए श्री कृष्ण के हर नाम में भक्तों का विश्वास झलकता है

Image Source: pexels