कहां रहता है कारगिल अटैक करवाने वाले मुशर्रफ का परिवार?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@saluteindia9

परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना के चीफ रह चुके हैं

Image Source: x/@P_Musharraf

1999 के कारगिल युद्ध में भी मुशर्रफ का बड़ा हाथ था

Image Source: x/@शिवअरूर

हालांकि मुशर्रफ की मृत्यु साल 2023 में दुबई में हुई थी

Image Source: x/@पुरूष

मुशर्रफ का जन्म राजस्थान के श्री गंगानगर के एक छोटे से गांव में हुआ था

Image Source: x/@सेनकोट्टाई श्रीराम

हालांकि भारत के विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में जा बसा था

Image Source: x/@कालीवालयम

ऐसे में चलिए जानते हैं कि परवेज मुशर्रफ का परिवार अब कहां रहता है

Image Source: x/@कालीवालयम

दरअसल परवेज मुशर्रफ का परिवार दुबई में रहता है

Image Source: x/@P_Musharraf

परवेज मुशर्रफ की मृत्यु के बाद ही उनकी बेटी, पत्नी और बेटा दुबई में जाकर सेटल हो गए थे

Image Source: x/@पुरूष

तो वहीं उनके बेटे बिलाल मुशर्रफ अमेरिका में काम करते हैं लेकिन बाकी परिवार एक निजी जिंदगी जीता है

Image Source: x/@सेनकोट्टाई श्रीराम