एसी की गैस खत्म हो गई, कैसे चलता है पता?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

गर्मियों के आते ही लोगों के घरों में एसी चलाना शुरु हो जाता है

Image Source: freepik

ऐसे में एसी की सर्विसिंग करवाना भी जरूरी होता है

Image Source: freepik

एसी के अंदर कुछ समय बाद गैस को वापिस भर वाना पड़ता है

Image Source: freepik

तो चलिए जानते हैं कि एसी की गैस खत्म हो गई इसका पता कैसे चल सकता है

Image Source: freepik

दरअसल एसी की गैस जब खत्म होने लगती है तब उसकी कूलिंग भी कम हो जाती है

Image Source: freepik

तो वहीं इस दौरान कंप्रेसर बार-बार ऑन ऑफ होने लगता है

Image Source: freepik

इसके कारण कमरे में नमी भी बढ़ने लगती है

Image Source: freepik

जैसे ही एसी में गैस कम होने लगती है वैसे ही कूलिंग कॉइल पर बर्फ जमना बंद हो जाती है

Image Source: freepik

इसके अलावा अगर एसी गैस की लीकेज की स्मेल कमरे में आने लगे तो यह भी एसी गैस के कम होने के संकेत हैं

Image Source: freepik