हज यात्रा के लिए कई देशों से लोग सऊदी पहुंचते हैं

हज यात्रियों के लिए हजारो उड़ानें सऊदी के हवाई अड्डों पर पहुंचती हैं

हाजियों के लिए 27,000 से अधिक बसों की सेवा दी जाती है

साथ ही हाई-स्पीड अल-हरमैन और अल-मशर ट्रेनें सुविधा में होती हैं

इसके अलावा मेडिकल स्टाफ और हजारों कर्मचारी स्पेशल ड्यूटी पर तैनात होते हैं

सऊदी सरकार ने हाजियों के लिए हज सुविधा ऐप भी लॉन्च किया है

इस पर हाजी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

यहां यात्रियों के ठहरने के लिए अस्थायी टेंटों की व्यवस्था भी की जाती है

हर टेंट में बाथरूम, किचन और एयर कंडीशनर की फैसिलिटी होती है

वहीं खाने के लिए अस्थायी स्टॉल भोजनशालाओं की सुविधा दी जाती है