कानपुर रेलवे स्टेशन पर ठहरने की है ये शानदार व्यवस्था

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVE AI

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं के लिए कई रेलवे स्टेशन नई व्यवस्थाएं करते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

ऐसे ही कानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्री अब आराम से एयर कंडीशनर पॉड में आराम कर सकते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

दरअसल कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर विदेशों की तर्ज पर एसी कैप्सूल पॉड लगाए गए हैं

Image Source: ABPLIVE AI

जिससें वातानुकूलित कक्षों में जगह भर जाने पर यात्रियों को परेशानी नहीं होती है

Image Source: ABPLIVE AI

इस तरीके के स्लीपिंग पॉड्स जापान में इस्तेमाल किए जाते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यह पहली बार यह बनाए गए हैं

Image Source: ABPLIVE AI

यह पॉड 6 फुट का बनाया गया है इसके साथ ही इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए लाइट लगाई गई है

Image Source: ABPLIVE AI

इसके अलावा इसमें ग्लास लगाया गया है साथ ही इसमें चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं पॉड्स पर रुकने के लिए यात्रियों को 1 घंटे का डेढ़ सौ रुपए देना पड़ता है

Image Source: ABPLIVE AI