F-35 या Su-57, कौन-सा फाइटर जेट ज्यादा तगड़ा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

रूस भारत में अपने मौजूदा इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ ही फिफ्थ जेनरेशन का फाइटर जेट Su-57 का निर्माण शुरू कर सकता है

Image Source: pexels

रूस ने भारत को प्रस्ताव दिया है कि जिन संसाधनों के साथ भारत Su-30 MKI लड़ाकू विमान का निर्माण करता है

Image Source: pexels

उन्हीं संसाधनों के साथ Su-57 फाइटर जेट का निर्माण भी संभव है

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि F-35 या Su-57, कौन-सा फाइटर जेट ज्यादा तगड़ा है

Image Source: pexels

भारतीय वायु सेना में रूस का Su-57 और अमेरिकी F-35 दोनों शामिल है

Image Source: pexels

इन दोनों ही फाइटर जेट की अपनी खासियत और ताकत है, F-35 और Su-57 दोनों में ही 12-12 हार्डप्वाइंट्स है

Image Source: pexels

लेकिन रूसी फाइटर जेट को इस मामले में F-35 से आगे माना जाता है

Image Source: pexels

Su-57 में कई शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग रेंज के हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, गाइडेड एरियल बम लग सकते हैं

Image Source: pexels

जबकि F-35 में सीमित हवा से हवा वाली मिसाइलें या बम लग सकते हैं

Image Source: pexels