600 कुंवारी लड़कियों की खून से नहाई थी यह महिला

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: FREEPIK

आपने कई साइको किलर या सीरियल किलर की कहानियां पढ़ी होंगी

Image Source: FREEPIK

चलिए आज हम आपको ऐसे सीरियल किलर के बारे में बताते हैं जो 600 कुंवारी लड़कियों की खून से नहाई थी

Image Source: FREEPIK

दुनिया के इस सबसे क्रूर सीरियल किलर का नाम एलिजाबेथ बाथरी है

Image Source: FREEPIK

एलिजाबेथ बाथरी को इतिहास की सबसे क्रूर महिलाओं में से एक माना जाता है

Image Source: FREEPIK

रिपोर्ट्स के अनुसार एलिजाबेथ, नहाने कि लिए कुंवारी लड़कियों को मारती थी फिर उसके खून से नहाती थी

Image Source: FREEPIK

बताया जाता है कि एलिजाबेथ को लगता था कि इससे उसकी खूबसूरती बनी रहेगी

Image Source: FREEPIK

उसने अपने महल में सैकड़ों नौकरानियों और गरीब गांव की लड़कियों को बुलवाकर अत्याचार और हत्या की

Image Source: FREEPIK

एलिजाबेथ बाथरी ने 1585 से 1610 के बीच अपने इन काले कारनामों को अंजाम दिया

Image Source: FREEPIK

एलिजाबेथ बाथरी को सजा के तौर पर एक कमरे में कैद कर दिया गया था जहां 4 साल बाद उसकी मौत हो गई

Image Source: FREEPIK