दुबई में 'हिंद' नाम क्यों है इतना मशहूर, जानें क्या होता है इसका मतलब

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हाल ही में दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद के घर चौथे बच्चे ने जन्म लिया है

Image Source: @almaktoum4fans

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख के घर इस बार बेटी हुई है और प्रिंस ने अपनी चौथी बेटी का नाम हिंद रखा है

Image Source: @noblesblogger

शेख ने अपनी चौथी बेटी को जो यह नाम दिया है, वह अब खूब चर्चा में बना हुआ है

Image Source: @savoirflair

इससे पहले यूएई की एक सिटी का नाम भी हिंद सिटी कर दिया गया था

Image Source: pexels

ऐसे में भारत के कई लोगों का मानना है कि ये हिंद नाम हिंदुस्तान से जुड़ा हुआ है

Image Source: pexels

आइए हम आपको बताते हैं कि हिंद शब्द का क्या मतलब होता है

Image Source: pexels

दरअसल ये एक अरबी भाषा का शब्द है, जिसका हिंदुस्तान से कोई कनेक्शन नहीं है

Image Source: pexels

हिंद नाम का मतलब शक्ति और विरासत है, इस नाम को प्राचीन समय में समृद्धि और धन का प्रतीक भी माना जाता था

Image Source: pexels

दुबई और यूएई के कई देशों में ये नाम काफी आम है और कई लड़कियों के नाम वहां हिंद होते हैं

Image Source: pexels

अरब देशों में बेटियों को हिंद नाम से रखने की बेहद पुरानी परंपरा है, सदियों से इस्लाम धर्म में इस शब्द का यूज किया जा रहा है

Image Source: pexels