ड्रोन कैमरा की बैटरी कितने घंटे चलती है?

Published by: एबीपी राजस्थान डेस्क
Image Source: PEXELS

दुनियाभर में मॉडर्न टेक्नोलॉजी के चलते हर दिन नए-नए गैजेट्स आ रहे हैं, जिसमें ड्रोन कैमरा भी शामिल है

Image Source: PEXELS

ड्रोन कैमरा आसमान में उड़ता है और कई दूरी से वीडियो-फोटो कैप्चर कर सकता है

Image Source: PEXELS

यह कैमर काफी बड़े एरिया को आसानी से कवर कर सकता है और इस वाइड एंगल शूटिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन होता है

Image Source: PEXELS

ड्रोन आसमान में आसानी से उड़ता तो है लेकिन इसे कंट्रोल जमीन पर रिमोट की मदद से किया जाता है

Image Source: PEXELS

ऐसे में चलिए जानते हैं कि ड्रोन कैमरा की बैटरी कितने घंटे चलती है

Image Source: PEXELS

ड्रोन कैमरा की बैटरी का चलना कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे बैटरी की क्षमता, ड्रोन कैसे उड़ाया जाता है और आसपास की मौसम की स्थिति

Image Source: PEXELS

आम तौर पर एक बार चार्ज करने पर ड्रोन कैमरा की बैटरी 20 से 30 मिनट तक चलती है

Image Source: PEXELS

लेकिन अगर ड्रोन को गलत तरीके से या खराब मौसम में उड़ाया जाता है, तो ड्रोन कैमरा की बैटरी का समय काफी कम हो सकता है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा ड्रोन कैमरा को उड़ाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है

Image Source: PEXELS